उत्तर प्रदेश

सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सरोजनी नगर को सौंपा

सपा प्रमुख के सीएम बनने तक जारी रहेगा इस तानाशाह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:शिवशंकर सिंह ‘शंकरी’

 

लखनऊ। सपा के प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सरोजनी नगर तहसील पर गुरूवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सरोजनी नगर को सौंपा गया। सपा के वरिष्ठ नेता व सरोजनीनगर के पूर्व विधायक प्रत्याशी शिवशंकर सिंह शंकरी ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि ज्ञापन में महिलाओं पर अत्याचार, किसानों फसल का उचित मूल्य, बेरोजगारी बीते चुनाव में हुए प्रशासन के माध्यम से समाजवादियों पर अत्याचार आदि मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए हैं।

पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सरोजनीनगर शिव शंकर सिंह चौहान शंकरी ने ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना लेंगे तब तक ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना है। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अनुराग यादव, विधानसभा अध्यक्ष चंद्र शेखर यादव, महासचिव शब्बीर अहमद खान, शिव शंकर सिंह शंकरी,राम प्रकाश यादव, चौधरी ज्ञान सिंह यादव, जिला सचिव सपा, ज्ञानेन्द्र कुमार” ज्ञानू यादव”’,विवेक यादव ,सुजीत यादव अंकित मौर्य, पूर्व प्रधान राम बाबू चौरसिया ,शशिलेन्द्र यादव ,सुरेश रावत, पार्षद प्रति शिव कुमार टाइगर, लल्लू यादव,दिलीप रावत, दीपू यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, क्षेत्र पंचायत सदस्य अचल गौतम,अनस सिद्दिकी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close