राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा के छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने से छात्रों एवम अभिभावकों में रोष

सरोजनीनगर ।सरोजनीनगर इलाके के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा आठ में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एवम छात्राओ को राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षा कल रविवार को होनी है । इस परीक्षा में सरोजनीनगर के चार सौ सत्तासी छात्र एवम छात्राएं अपनी परीक्षा देंगे ।इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा इन छात्रों का परीक्षा केंद्र सरोजनीनगर क्षेत्र से काफी दूरी पर बनाए गए है ।इससे छात्रों एवम उनके अभिभावकों को राजधानी के दूरदराज स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों के प्रति काफी रोष व्याप्त है।छात्रों एवम अभिभावकों का कहना है की सरोजनीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में संचालित परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को राजधानी के पांच केंद्रों पर परीक्षा कराई जायेगी ।जिसमे इन केंद्रों में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड , राजकीय हुसेनाबाद इंटर कॉलेज निकट इमाम बाड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विनय खंड गोमती नगर के अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर आदि परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जो क्षेत्र से काफी दूर है और छात्रों के अभी अभिभावक अपने बच्चों को इन परीक्षा केंद्रों तक ले जाने में सक्षम नहीं हैं।




