संपूर्ण समाधान दिवस में भटक रहे फरियादी नहीं मिल रहा न्याय

राहुल तिवारी
लखनऊ!बिजनौर थाना अंतर्गत स्थित नवनिर्मित तहसील भवन में तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ उनके साथ तहसीलदार सरोजिनी नगर मीनाक्षी द्विवेदी व खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव ने आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना ।
ग्राम सभा कल्ली पश्चिम के मजरा अमोल से आए रामनरेश पुत्र जग प्रसाद आदि ने बताया हम लोगों की जमीन ओमेक्स सिटी से मिली हुई है हम लोग भूमि को नहीं बेचना चाहते इसलिए ओमेक्स सिटी के लोग राजस्व कर्मियों से मिलकर हमारे लोगों के नाम खतौनी से हटवा देते हैं । हम लोगों द्वारा कई बार समाधान दिवस में शिकायतें की गई किंतु हम लोगों के नाम पुनःनहीं दर्ज किये गए आज संपूर्ण समाधान दिवस में पुनः आया हूं तहसीलदार सरोजनीनगर मीनाक्षी द्विवेदी ने हमारा शिकायती पत्र लेने से मना कर दिया और कहा धारा अड़तीस का वाद दायर करो ।
जबकि हम लोगो ने इसके पूर्व फसली मे भी नाम सुधरवाया था जो कुछ समय पूर्व फिर से हटा दिया गया और भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई के बजाय हम लोगों को ही परेशान किया जा रहा है । गौरी ग्रामसभा से आये फरियादी शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने बताया मेरी पत्नी आरती सिंह ने गंगा राम व बुद्धी लाल पुत्र स्व० झूरी उर्फ राम आसरे से क्रय की थी। प्लाट के बगल के दीपक चौरसिया पुत्र हरी दयाल चौरसिया व मनोज चौरसिया पुत्र रामानंद चौरसिया निवासी आलमबाग लखनऊ के द्वारा प्रार्थी के प्लाट पर जबरन कब्जा करके अपने बगल के प्लाट में मिलाकर रास्ता बना लिया। उक्त भूमि पर उन लोगों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की । शनिवार को संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 88 शिकायती पत्र आए । राजस्व से 58 पुलिस से 12, विकास, शिक्षा व समाज कल्याण से एक एक व अन्य से 18 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका ।




