सक्षम संस्था ने नेत्रदानी के परिजनों को किया सम्मानित

सीतापुर। आर्य नगर निवासी गंगा राम अग्रवाल का निधन दो दिन पूर्व हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने उनका नेत्रदान कर नेत्रहीन लोगों को देखने का अवसर प्रदान किया थ। शुक्रवार को उनके निवास पर शुद्धि हवन के पश्चात उनको परिजनों को सक्षम संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंख अस्पताल के सीएमओ वीके बरनवाल ने परिवार के अजय अग्रवाल, गणेश, रजनीश, मोनू को सम्मान पत्र देकर कहा कि अगर किसी नेत्रहीन से पूछा जाये की उसे क्या चाहिए तो वो एक ही बात बोलेगा- रंग बिरंगी दुनिया को देखने के लिए आँखें।
सीतापुर के लोग नेत्रहीनो की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए आगे आ रहे है। मृत्यु के बाद आँखें राख हो जाती हैं। इसलिए जाते जाते इनका दान करदें। सक्षम संस्था के महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने कहा कि दुःख की इस घडी में परिजनों ने जो परोपकार किया है वो अतुलनीय है। सक्षम संस्था के अध्यक्ष संदीप भरतिया ने कहा कि सक्षम संस्था नेत्रदान करवाने के लिए दिन रात हर समय तत्पर है। विकास अग्रवाल और अक्षत अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान महादान सीतापुर वासियों के लिए महज एक नारा नहीं है, यहाँ के लोग नेत्रदान का मह्त्व भली भांति जान चुके हैं। सचिव सुभाष अग्निहोत्री ने बतया की आंख अस्पताल की टीम डॉ स्वर्णिम के नेतृतव में सदैव तैयार रहती है व नेत्रदान के पश्चात निःशुल्क जरुरत मंदों को नेत्र लगा दी जाती है। इस अवसर पर अजय गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, प्रेमचंद्र अग्रवाल, शिवकुमार, कैलाशचंद्र, शिवशंकर, नरेश, नीरज, मोहन, नवीन, मोहित, अंकित, पवन, सोहन, अजय, विजय गुप्ता, ओमी महावर, राजेश, पारस धवन, सहित सैंकड़ों लोग मोजूद रहे।




