उत्तर प्रदेशलखनऊ
साध्वी प्राची ने भी किया मतदात

हरिद्वार। देश-दुनिया में हिंदुत्व की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने भी हरिपुर कला क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद साध्वी प्राची ने सभी से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।
साध्वी डॉक्टर प्राची दीदी ने कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस लाए थे। उन्होंने देश और राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। साध्वी प्राची ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय जवानों पर जैश के आतंकियों ने छिप कर अचानक हमला किया था जिसके चलते सीआरपीएफ के 38 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले 14 फरवरी 2019 को हमने अपने जवानों को खोया। देश उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकता।




