एक ढांचा खोने का इतना गम, हमने न जाने कितने मंदिर खोए: साध्वी प्राची

लखनऊ। हैदराबाद से सांसद अससुद्दीन ओवैसी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी डॉ प्राची दीदी ने पलटवार किया है साध्वी प्राची ने कहा एक ढांचा गिरने पर ओवैसी आग बबूला हो रहे हैं मुगलों ने ना जाने हमारे कितने मजदूरों को नेस्तनाबूद कर दिया उन पर कब्जा करके मस्जिद खड़ी कर दी मंदिरों को मस्जिद की शक्ल में बदल दिया गया
हम सभी मंदिरों को पाना चाहते हैं
साध्वी डॉ प्राची ने कहा कि जिस एक ढांचे को खोने पर ओवैसी द्रवित हो रहे हैं हमने 30000 मंदिर खोए हैं। हम कितना दुखी हैं, ओवैसी को इसका अंदाजा ही नहीं। अब हिन्दू अपने मंदिरों पाना चाहते हैं।
साध्वी ने कहा कि 1400 साल पहले कोई मस्जिद भारत में क्या.. पूरे विश्व में कहीं दिखा नहीं पाओगे। और हमारे हजारों साल पुराने मंदिर तुम गिन भी नहीं पाओगे। साध्वी में कहा कि मुगल उर्दू चाटते चाटते मर गए और मस्जिद का नाम संस्कृत में रख गए. “ज्ञानवापी” यह समझ से परे है।
साध्वी ने कहा कि मस्जिद के सर्वे पर किसी को तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए। ज्ञानवापी के बाद ताजमहल के तहखानों की भी जांच होनी चाहिए।




