सीएम के आदेशों के बाद भी गड्डा मुक्त नही हो पायीं लखनऊ की सड़कें

राहुल तिवारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहाँ प्रदेश की सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाने के लिए भरकस प्रयास कर रही वहीं राजधानी में ही अधिकारी सीएम के अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लखनऊ में ही सड़के सुरक्षित नहीं है जी हाँ हम बात कर रहे हैं लखनऊ के बुद्धेश्वर से मोहान मार्ग पर आगरा एक्सप्रेस हाइवे के निकट सरोसा भरोसा मार्ग पर सड़क पर काफी बडे़ बड़े गढ्ढे हो गये हैं और इन गढ्ढों में जलभराव भी काफी है जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है।
अक्सर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन इन गढ्ढों में फंस भी जाते हैं वहीं पैदल चलने वाले लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इतना ही नहीं सरोसा भरोसा बिजली उपकेंद्र में अधिकारियों कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है लेकिन इस सड़क की दुर्दशा पर न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी की और ही न तो किसी सत्ता के स्थानीय जनप्रतिनिधि की जिसके कारण लोगों को इस जर्जर मार्ग व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जब यह हाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़कों का है तो अन्य जिलों का हाल क्या होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।




