रेतेश्वर महादेव मन्दिर में धूम धाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व

रेतेश्वर महादेव मन्दिर में धूम धाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व
भंडारे का भी हुआ आयोजन
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊI सरोजनीनगर के बनी गाँव में संई नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री रेतेश्वर महादेव धाम में शुक्रवार को महाशिव रात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। समाज सेवी शिवशंकर सिंह शंकरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के अलावा भण्डारे का आयोजन किया गया ।
रात्रि में निर्मल शुक्ला एण्ड पार्टी ने शिव जागरण के दौरान मनमोहक झाँकियों की प्रस्तुति की गई । इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक राधे लाल रावत, आई ए एस अधिकारी योगेश मिश्रा जी ब्लॉक प्रमुख सेवक लाल रावत, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान ” चच्चू,कमलेश सिंह, राम नरेश रावत. मनोज रावत, विनय दीक्षित, रामशंकर सिंह मतोले, प्रधान रमेश कुमार गुप्ता,पूर्व प्रधान राकेश सिंह,क्षेपंस अंचल रावत, विकास सिंह, लकी कपूर व संदीप ढल सहित क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों के साथ ही हजारों श्रदालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर श्री रेतेश्वर महादेव धाम के दर्शन कर भण्डारे में प्रसाद किया।




