उज्जवल भविष्य के लिए सभी अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराएं-रेखा अरूण

- सांसद ने किया अनेक योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
- चित्र परिचय-नगर पंचायत में शिलान्यास व लोकार्पण करतीं सांसद/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा।
राहुल मिश्रा/समग्र चेतना
हरगांव/सीतापुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा द्वारा गुरुवार को नगर व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम कस्बे के मोहल्ला जहाँगीराबाद स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया। नगर पंचायत के सभागार में 15 वें वित्त से 55.24 लाख रुपये की लागत से सूर्यकुंड तीर्थ से हरगांव बस्ती मार्ग तक डिवाइडर तथा अन्य जगहों पर इन्टरलाक, नाली, खड़ंजा आदि कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में स्कूल चलो अभियान एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पहुंचकर नौनिहालों के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बखान करते हुए उन्होंने कहा 2014 के पहले विद्यालय और अब के विद्यालयों में आप लोगों को फर्क साफ नजर आ रहा है कायाकल्प के तहत विद्यालय का विकास कर ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा, बैग, पेंसिल आदि का पैसा सीधे अभिभावकों के खाते में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया वह स्वयं व उनका बेटा परिषदीय विद्यालय का छात्र रहा है।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी बच्चों का प्रवेश विद्यालय में अवश्य कराएं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र भी दिया।विद्यालय के नौनिहालों ने नाट्य व गीत के माध्यम से स्कूल चलो अभियान व महिला सशक्तिकरण अभियान पर परफॉर्मेंस दी जिसकी मुख्य अतिथि ने सराहना कर बच्चों को दुलार किया। ग्राम पंचायत महादेव अटरा में आयोजित जन चौपाल में क्षेत्र पंचायत द्वारा 15 वाँ वित्त/राज्य वित्त आयोग द्वारा 97.68 लाख के कराये गये विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण कर जनता की शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,भाजपा जिला मंत्री उदित बाजपेई,सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, ईओ अरविन्द सिंह,बीडीओ अवध प्रताप सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा, रामचंद्र मिश्र, देवेन्द्र सिंह, विनय कुमार गिहार, आनन्द अवस्थी, सुनीता यादव, सुबोध मान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




