उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

आंवले का नियमित सेवन शरीर को बनाता है निरोग: सुशील शुक्ला

हरौनी में जायका रिटेल स्टोर का उद्घाटन

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| आयुर्वेद में आंवले को अमृत फल कहते हैं आयुर्वेद की सुप्रसिद्ध प्राचीनतम पुस्तक चरक संहिता में आंवले की महिमा का लगभग 3000 वर्ष पूर्व जो वर्णन मिलता है वह निश्चित तौर पर मनुष्य के लिए ईश्वर का अनुपम उपहार है नित्य आवाले का सेवन मनुष्य को निरोगी बनाता है। यह बातें गुरूवार को सवर्ण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जायका ग्रामोद्योग समिति के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने हरौनी बाजार में स्थित ददुआ काम्प्लेक्स में राहुल तिवारी द्वारा जायका रिटेल स्टोर के उद्घाटन के दौरान कही। शुक्ला ने कहा कि
अमृत हर्बल ने आंवले को गुड़ के साथ प्रयोग कर इसे कैंसर के लिए उपयोगी पाया।

आंवला और गुड का एक साथ सेवन मानव को आंतरिक शक्ति के साथ कैंसर जैसे असाध्य रोग से भी संरक्षित करती है। मानव सेवा के भाव से अमृत हर्बल ने इन उत्पादों के जरिए लोगों को निरोगी बनाने का बीड़ा उठाया जिसे ज़ायका ग्रामोद्योग समिति सरोजिनी नगर लखनऊ द्वारा 25 वर्षों के अपने अनुभवों से गुड और आवले से निर्मित उत्पादों का निर्माण किया है जो की अमृत हर्बल के नाम से हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसका प्रथम रिटेल आउटलेट गुरूवार को हरौनी बाजार में खोला गया है जिसका शुभारंभ सवर्ण युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला एवं समाज सेविका श्रीमती श्वेता सिंह आशु, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं समाजसेवी सौरभ गौड एवं प्रमोद सिंह समाजसेवी द्वारा फीता काटकर किया गया।

श्वेता सिंह आशु ने उद्घाटन के दौरान स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के मिशन को जन-जन तक पहुंचने की दिशा में गुण एवं अवल के इन उत्पादों को एक मील का पत्थर बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हम इसे जन-जन तक पहुंच कर भारत को निरोगी बनाने का काम करेंगे।

सौरभ गॉड ने बताया कि इन उत्पादों के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्रामीण स्तर तक महिलाओं को युवाओं को बेरोजगारों को रोजगार देना है जिसके माध्यम से हम रोजगार सृजन का काम करेंगे और भारत को निरोगी बनाने की दिशा में तेजी से काम करने के लिए अग्रसर हैं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निखिल त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर राजेन्द्र सिंह राजू,हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सूर्यभान विश्वकर्मा, अखिल भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान, जिला प्रतिनिधि भाजपा, जितेंद्र सिंह पिंकू, पूर्व प्रधान बेंती, गिरीश तिवारी, प्रधान रामगढ़ी अर्जुन प्रसाद, भाजपा नेता विरेंद्र कुमार रावत,माखन सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा चन्दर सिंह राठौर,एवं तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close