रवि प्रताप ने हासिल की सीयूईटी में तीसरी रैंक, बढ़ाया कस्बे का मान

बगैर कोचिंग प्राप्त की सफलता, बधाईयों का सिलसिला जारी,
महमूदाबाद/सीतापुर। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां तहसील क्षेत्र के एक मेधावी छात्र पर सटीक बैठती है। पालीटेक्निक में सिविल टेªड की परीक्षा में कालेज टाप करने के बाद हौंसलों की उड़ान ने छात्र को इस कदर रोमांचित किया कि गांव की गलियों से निकलकर अब वह देश की दूसरे नम्बर की सबसे प्रतिष्ठित सीयूईटी परीक्षा में सेल्फ स्टडी के बल पूरे देश में तीसरी रैंक प्राप्त की। सीता इंटर कालेज से 2018 बैच में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास हुये छात्र की सफलता के बाद परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है।
बधाईयों का तांता लगा हुआ है। कस्बे से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर महिमापुर गांव के रहने वाले रवि प्रतान वर्मा ने देश की दूसरे नम्बर की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा कामन यूनिवर्सिटी इंटंेस टेस्ट की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। रवि को आल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल हुई है। रवि का परिणाम आया तो उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा। रवि ने बताया कि उन्होने कोई कोचिंग नहीं ली थी। यूट्यूब और गूगल की मदद से उन्होने परीक्षा की तैयारी के लिये मैटेरियल इकट्ठा किया और वह परीक्षा पास करने में सफल हो गये। रवि के अनुसार अब गांव के बच्चों के पास पर्याप्त संसाधन है। यूट्यूब के माध्यम से आप बेहतर पढ़ाई कर सकते हैं।
सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने बताया कि महिमापुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता छोटे लाल वर्मा के पौत्र रवि प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संपन्न कराई गई देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में स्वाध्याय के बल पर तीसरी रैंक लाकर रवि ने संस्था व क्षेत्र का नाम रोशन किया। रवि की सफलता पर सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर, राकेश शुक्ल आदि ने गांव पहुॅंचकर छात्र को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएॅं दी। रवि की इस सफलता पर विधायक आशा मौर्या, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, पूर्व मंत्री डा. अम्मार रिजवी, कालेज प्रबंधक रमेश चंद्र वर्मा, मोहन प्रसाद बारी, रामकुमार वर्मा, सीपी तिवारी, राजेश सिंह, पालीटेक्निंक के प्रचार्य सीपी त्रिपाठी, अतुल वर्मा, जूनियर वर्ग के प्रधानाचार्य अनंत रत्नम्, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा, आदर्श जायसवाल, अवनीश अवस्थी, एसआर वर्मा, प्रतिभा सिंह, आयुष वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी।




