उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदेश सरकार की ड्रीम योजना में कोटेदार लगा रहे हैं सेंध

अंगूठा लगवा कर खुलेआम ब्लैक किया जा रहा गरीबों के हिस्से का राशन

राहुल तिवारी

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार की ड्रीम योजनाओ में शामिल गरीबों को मुफ्त राशन वितरण में भी सेंध लगनी शुरू हो गई है सरोजनीनगर विकासखण्ड के पिपरसंड गाँव में ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर राशन कार्ड धारकों से कोटेदार ने अंगूठा तो लगवा लिया पर उनके हिस्से का मुफ्त राशन उन्हें न देकर बाहर महंगे दामों में ब्लैक कर दिया।

कोटेदार की इस हरकत से यहां के ग्रामीणों में खासी नाराजगी है और उन्होंने डीएम से कोटे को निरस्त करने स्थानीय फ़ूड इंस्पेक्टर पर भी कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस धांधली में कोटेदार से इंस्पेक्टर की भी मिलीभगत है।

अगर जांच हो तो इस तरह की धांधली कई गांवों में पकड़ में आ सकती है।  राजधानी के हर विकास खंड के गांवो में हाल कुछ यही है जहाँ कुछ ग्रामीणों को कोटेदार द्वारा अगूंठा तो मशीन पर लगवा लिया जाता है लेकिन उनकों राशन वितरण नहीं किया जाता है।

सरोजनीनगर विकास खंड के पिपरसंड गाँव के शिव साही सिंह, राकेश सिंह, बरन सिंह , सरोज सिंह, परागी, रूपेश सिंह, अजय, रजत, अमर नाथ, बड़े, धीरज शुक्ला, हरेन्द्र, धुन्ना ने बताया कि उनको इस माह राशन ही नहीं मिला साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि राशन कोटेदार द्वारा अगूंठा तो लगवा लिया जाता है लेकिन राशन नहीं दिया जाता है इसको लेकर ग्रामीणों ने सरोजनीनगर नगर तहसील में प्रदर्शन भी किया था और कोटेदार को हटाने की मांग की थी।

लेकिन सप्लाई इन्सपेकटर की मिलीभगत के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया और अधिकारी भी चुप चाप शान्त बैठ गए। इस सम्बन्ध में जब जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोटेदार की शिकायत मेरे पास आई थी जिसके लिए कोटे को निलम्बित करने के लिए लिए फाइल उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर के पास है जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Close