उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

सिर्फ कुछ घरों को ही टारगेट करने तक ही सीमित रही रामदासपुर गांव में विजलेंस टीम की कार्यवाही

सिर्फ कुछ घरों को ही टारगेट करने तक ही सीमित रही रामदासपुर गांव में विजलेंस टीम की कार्यवाही

जिन घरों में बिना कनेक्शन के बिजली का उपभोग और दो की जगह कई किलोवाट का उपभोग उनके ऊपर नही की गई कोई कार्यवाही

संविदा कर्मी सुविधा शुल्क लेकर करा रहे हैं बिजली चोरी

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। खुरूमपुर पावर हाउस के अन्तर्गत रामदासपुर गाँव में बीते तीन दिन हुई विजिलेंस की कार्यवाही महज कुछ घरों को टारगेट करने तक ही सीमित रह गई, अधिकारियों ने उन घरों की ओर देखा तक नही जो बिना कनेक्शन के धड़ल्ले से बिजली का उपभोग कर रहे है यही नही गांव में कई घर ऐसे भी हैं जहां कनेक्शन दो किलोवाट का है उपभोग कई किलोवाट का हो रहा है। ग्रामीण अब विजलेंस की इस मनमानी कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

खुरूमपुर पावर हाउस के अन्तर्गत रामदासपुर गाँव में बीते तीन दिन हुई विजिलेंस की कार्यवाही में गाँव के तमाम लोगों कटिया चोरी में पकड़ा गया और तमाम लोगों को ले देकर मौके से ही छोड़ भी दिया गया। विजिलेंस टीम के द्वारा उन घरों को क्यों नहीं चेक किया गया जो वगैर बिजली कनेक्शन के बिजली जलाने के साथ साथ समरसेबिल बोरिंग भी चला रहे हैं।

इतना ही नहीं गाँव में एक दो घर ऐसे भी है जहाँ कनेक्शन तो महज दो किलोवाट का है लेकिन उपभोग कई किलोवाट का किया जा रहा है। क्या ऐसे लोगों के लिए बिजली विभाग के पास कोई कानून नहीं है, क्या विजिलेंस की टीम का छापा एकतरफा कार्यवाही के लिए ही किया जाता है। क्या ऐसे लोगों की बिजली संविदा लाइन मैनो के सहारे चल रही है या फिर बिजली विभाग इनके आगे अपने घुटने टेक चुका है जो बिना कनेक्शन बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं और एसी तक चला रहे हैं।

रामदासपुर गाँव में अभी तमाम ऐसे घर है जो कटिया चोरी से बिजली चला रहे हैं। वहीं खुरूमपुर पावर के नारायणपुर फिडर पर तैनात क्षेत्रीय संविदा कर्मी लाइन मैन जो वर्षों से इस फिडर पर जमे है और धन उगाही का खेल कर रहे हैं इनके ही इशारे पर बिजली चोरी तक करवाई जा रही। क्यों कि यह लोग हर माह संविदा लाइन मैन को खर्चा देते हैं इसलिए विभाग भी इन संविदा कार्मिको को हटाने का काम नहीं कर रहा हैं।

Related Articles

Back to top button
Close