पंचायत बंथरा की अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार शांति देवी को भारी बहुमत से विजय बनाने की बीजेपी विधायक ने की अपील

पंचायत बंथरा की अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार शांति देवी को भारी बहुमत से विजय बनाने की बीजेपी विधायक ने की अपील
वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंंकरी के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दिखी एकजुटता
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता से नगर पंचायत बंथरा की अध्यक्ष उम्मीदवार शांति देवी व नगर पंचायत बंथरा के सभी भारतीय जनता पार्टी से समर्थित उम्मीदवारो को जिताने की अपील की। इस दौरान सभागार के अंदर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों मे काफी उत्साह देखने को मिला।सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डा० राज राजेश्वर सिंह ने बुधवार को बंथरा स्थित एक निजी सभागार में बैठक की।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह संकरी, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,सह संयोजक सुरेश सिंह चौहान, विवेक राजपूत, सदस्य प्रियोम सिंह व आवेदक प्रमोद गौतम, अभिषेक प्रियदर्शी, अनीता रावत, मुनेश्वर रावत, पूर्व प्रधान संजय सिंह चौहान, प्रधान प्रतिनिधि रितेश सिंह, लवी सिंह, विनय दीक्षित, व्यापार मंडल महामंत्री पिंटू तिवारी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह बबलू, लाल सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंदर सिंह,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह चौहान, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पिंकू,विक्रम रावत, अतुल सिंह बंथरा प्रभारी राजेश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष यूवजनसभा विशाल तिवारी, धर्मवीर लोधी, रोहित रावत व नेहरू नगर से सभासद प्रत्याशी हंसराज रावत, चंद्र शेखर आजाद नगर से प्रत्याशी अमित सिंह, किशन रावत समेत अन्य छेत्रीय कार्यकर्ता व नेता गण मौजूद रहे।
इस दौरान सभी ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए संकल्प भी लिया।




