उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया, जो कह रहे वो वादा भी पूरा होगा : डॉ. राजेश्वर सिंह

नरेंद्र मोदी ने जो कहा वो किया, जो कह रहे वो वादा भी पूरा होगा – डॉ. राजेश्वर सिंह

जातिवादियों, परिवारवादियों, गरीबों का हक छीनने वालो को सत्ता से दूर रखना है – डॉ. राजेश्वर सिह

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बंथरा में की सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा, उमड़ा जनता का हुजूम

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा मंगलवार को बंथरा में सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा निकाली गई। एलआरएस एस इंटर कालेज से शुरू हुई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान सामाजिक कार्यों, व्यापार और विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े वर्ग ने पदयात्रा का स्वागत किया। सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा का समापन बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ।

जहाँ पर विधायक डॉ.सिंह ने उपस्थित जनता को संबोधित किया।समापन के मौके पर बोलते हुए विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। हमारी विचारधारा राष्ट्र प्रथम, अंत्योदय, सामाजिक सद्भाव, सबका साथ, सबका विकास की है तो दूसरी तरफ जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण के पोषक, माफियाओं के यहां जाने और उनको सशक्त करने वालों, सनातन विरोधियों का साथ – राम चरित्र मानस की प्रतियाँ फाड़ने, सनातन धर्म को ख़त्म करने का प्रयास करने वाली विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। विधायक ने सरोजनी नगर के मतदाताओं को शिक्षित, सजग मतदाता बताते हुए कहा कि पिछले 10 साल में 5 सबसे महत्वपूर्ण चीजें निवेश, गोल्ड रिजर्व, निर्यात, टैक्स कलेक्शन और टैक्सपेयर्स की संख्या दोगुनी हुई है।

पिछले 10 साल में देश में 7 आईआईटी, 7आईआईएम्, 15 एम्स, 16 ट्रिपल आईटी, 315 से अधिक मेडिकल कॉलेज, 390 से अधिक विश्व विद्यालय स्थापित हुए और कॉलेजों की संख्या 15 हजार से अधिक बढ़ी है। मैट्रो, हवाई अड्डे, एक्सप्रेसवे – सड़क नेटवर्क, शिक्षा नेटवर्क, डिजिटल नेटवर्क में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है उसे नंबर एक पर लाना है।उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपकी बनायी हुईं सरकार ने देश की गंभीर समस्याओं को ख़त्म किया, अनिर्णय – अनिश्चितता का माहौल ख़त्म किया, धारा 370 को ख़त्म किया, आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद को नियंत्रित किया, भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प आपके विश्वास आपकी आस्था से पूरा हुआ, काशी मथुरा अभी बाकी है जिसे हम सबको पूरा करना है। डॉ. सिंह ने कहा कि आज हम एक शक्तिशाली, आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप उभरे हैं ।

वैश्विक मंच से भारत को सुना जा रहा है और भारत ने जी20 की अध्यक्षता की जो पड़ोसी शत्रु देशों को पसंद नहीं आ रहा है। यह सभी पीएफआई, न्यूज़ क्लिक जैसी संस्थाओं को फंड देकर अस्थिरता का माहौल बनाना चाह रहे हैं ।मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को जिताने की अपील और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक-एक वोट, एक-एक कार्यकर्त्ता की ताकत जरुरी है, क्योकिं हमें 400 पार करना है। पदयात्रा में भारी भीड़ देख सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि सनातन विरोधियों को, राम विरोधियों को, राम भक्तो पे गोलियाँ चलवाने वालों को सत्ता में नहीं आने देना है, भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाज़ों को सत्ता में नहीं आने देंगे, माफिया आतंकवाद, जातिवादियों, परिवारवादिओं, ग़रीबों के अधिकारो को छीने वालों को सत्ता में नहीं आने देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो किया, जो कह रहे है वो कर के दिखाएँगे यह मोदी की गारंटी हैI संकल्प पदयात्रा मे वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी, विनय दीक्षित, , पूर्व जिपंस अखिलेश उर्फ प्रमोद गौतम, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन, बंथरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत रावत, सभासद सौरभ गुप्ता शेरा, बंथरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अमित सिंह चौहान, अचल गौतम ,महामंत्री मुकेश तिवारी पिंटू व विकास सिंह लवी सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close