उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विधायक राजेश्वर सिंह ने किया लाइफलाइन स्पेश्यलिटी हास्पिटल का उद्घाटन

सरायसहजादी व आसपास के गाँव के लोगों को अब मिल सकेगा बेहतर इलाज

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| गुरूवार को सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डाक्टर राजेश्वर सिंह ने सराय सहजादी स्थित लाइफलाइन मल्टी सिटी हास्पिटल का फीता काटकर उदघाटन किया इस अवसर पर हास्पिटल के मैनजिग डायरेक्टर डाक्टर हरीश सिंह जी ने विधायक को गणेश प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया विधायक ने पूरे हास्पिटल का अवलोकन कर हास्पिटल एवं प्रबंधन टीम की सराहना की उदघाटन कार्यक्रम के बाद विधायक राजेश्वर सिंह सराय सहजादी निवासी भाजपा जिला प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह पिंकू के आवास पर पहुँच कर वहाँ मौजूद जनता से मुलाकात की एवं उनका हालचाल लिया जनता ने भी विधायक जी का स्वागत किया विधायक ने कहा कि वो जनता के साथ हर समय मौजूद है जिला प्रतिनिधि ने भी विधायक को फूलों का गुलदस्ता एवं पटका पहनाकर स्वागत किया| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह चौहान, शंकरी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्दर सिंह राठौर, किसान नेता शिव कुमार सिंह चौहान चच्चू, ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन सहित तमाम लोग मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
Close