उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
सेवानिवृत्त रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

सेवानिवृत्त रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर गांव निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामगोपाल त्रिवेदी 65 वर्ष शुक्रवार की दोपहर हरौनी रेलवे स्टेशन की तरफ गए हुए थे।
स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर वह किसी तरह ट्रेन के सामने आ गए और उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामगोपाल के परिवार में अब उनकी पत्नी सुमन त्रिवेदी के अलावा तीन बेटे राहुल, मयंक और ऋषि है।




