उत्तर प्रदेशलखनऊ
बृजभूषण शरण सिंह विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग

सिधौली/सीतापुर। दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरूद्ध धरना दे रही महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए स्थानीय बुद्धिजीवियों ने प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के जिला संयोजक अनुराग आग्नेय, अधिवक्ता अनूप कुमार, एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर असंतुष्टि प्रगट करते हुए कहा कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार का रवैया उपेक्षात्मक है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बनाये रखने के लिए पूरा प्रयास किया जाना चाहिए।




