प्रोफेसर शेखर सिंह बने एसोसिएट एनसीसी आफिसर

सीतापुर। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर शेखर सिंह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बन गए हैं। शेखर सिंह ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (कामठी) नागपुर में 75 दिन की कठिन ट्रेनिंग के उपरांत लेफ्टिनेंट का कमीशन प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेनिंग बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के नाम से भी जानी जाती है जो पीआरसीएन 171 कोर्स के नंबर से चिन्ह अंकित है।
इस 75 दिन की ट्रेनिंग में ड्रिल, परेड, मार्चिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग, फिजिकल ट्रेनिंग तथा कई तरह की लिखित परीक्षा होती है। इन सभी टेस्ट में पास होने के पश्चात कैडेट को लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त होती है। लेफ्टिनेंट बनने पर शेखर सिंह को 22 बटालियन यूपी बीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गौरव सिंघल, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसके धवन, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर ज्योति शाह, लेफ्टिनेंट शादाब जमीर,डा राजीव द्विवेदी, कृष्णा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के अशोक प्रजापति सहित जिले के सभी एएनओ ने हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।




