प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शिविर का हुआ आयोजन

सीतापुर। तहसील सीतापुर विकासखंड खैराबाद की ग्राम पंचायत दारानगर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शिविर पूर्व सूचना के द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर में आधार सीडिंग लाभार्थी 77 में 7 व केवाईसी लाभार्थी 35 में 5 ही अपग्रेड हो पाये। 6 किसान नये आये। कुछ किसानों को जानकारी न होने के अभाव में वहां पहुंच ही नहीं सके। कुछ किसान यह कहते हुए नजर आए जब हमको किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा है। तो हम इसमें अपग्रेड क्या करायें।
किसानो द्वारा इस शिविर में रुचि नहीं दिखाई गई है जिससे किसान सम्मान निधि अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त न हो सका। इस शिविर की खास बात यह रही कि ग्राम पंचायत दारानगर की ग्राम प्रधान लल्ली देवी जो कि महिला ग्राम प्रधान है। तथा सरकार महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा दे रही है परंतु अपने ही गांव में मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सकी। उनकी जगह पर उनका पुत्र विष्णु ही उपस्थित रह सका। इस शिविर का आयोजन कृषि विभाग राजस्व विभाग पंचायत विभाग डाक विभाग आदि के सहयोग से आयोजित किया गया था। राजस्व विभाग से क्षेत्रीय लेखपाल रणविजय सिंह ग्राम पंचायत स्तरीय दारानगर के पोस्ट मास्टर विनीत कुमार कृषि विभाग से सूरज भान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संध्या त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे तथा गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया। परंतु ग्रामीण स्तर पर वांछित सहयोग न मिल पाने के कारण निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका।




