एक दर्जन वाहन स्वामियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की तैयारी

सीतापुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए भेजे गये वाहनो के अधिग्रहण आदेश के बावजूद निर्धारित समय पर वाहन न उपलब्ध कराने वाले 12 वाहन स्वामियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की गई है। वरिष्ठ एआरटीओ डा. उदित नारायण ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के प्रथम चरण में जनपद में 4 मई 2023 को मतदान होना है।
मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए कुल 2035 वाहन स्वामियों को जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्टेªट अनुज सिंह द्वारा अधिग्रहण आदेश जारी किया गया था, जिसमें 423 निजी मिनी बस, 188 निजी बस, 195 स्कूली हल्के वाहन, 429 निजी हल्के वाहनो के अतिरिक्त 800 निजी बोलेरो समेत कुल 2035 वाहनो को अधिग्रहण आदेश जारी किया गया था। हल्के वाहनो को 28 अप्रैल को शहर के आरएमपी ग्राउण्ड (ग्रास फॉर्म) में पहुचना था।
निर्वाचन कार्य के प्रति वाहन स्वामियों में उदासीनता के चलते कई वाहन नही पहुचे, वरिष्ठ एआरटीओ डा. उदित नारायण ने बताया कि लापरवाह 12 बोलेरो वाहन स्वामियांे को चिन्हित कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत सम्बन्धित धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। लापरवाह वाहन स्वामियों में महोली के तीन लहरपुर के चार मिश्रिख के दो शहर कोतवाली, बिसवा व सिधौली के एक-एक वाहन स्वामी शामिल हैं। वरिष्ठ एआरटीओ ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में लापरवाही बरतने वाले सभी वाहन स्वामियों एवं विद्यालयों के विरूद्ध एफआईआर करायी जायेगी।




