Uncategorized

तीन दिवसीय विषय आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ

Khairabad. सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद – सीतापुर में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित के सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं का तीन दिवसीय विषय आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ श्री वी0 के0 दुबे उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी से टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए आह्वान किया एवं अपने माध्यमिक शिक्षा के एक वृहद अनुभव के साथ प्रत्येक शिक्षक का सहयोग करने का वचन दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री राजेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर ने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए छात्रों के हित में कार्य करने के लिए उत्साहित किया एवं कहा कि यदि कोई शिक्षक छात्र हित के लिए उनसे संपर्क करता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है एवं जनपद के शिक्षकों को अपने छात्रों को प्रदेश स्तरीय मेरिट में लाने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए। प्रशिक्षण विषय वार अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित के अलग-अलग बैचों में संचालित किया गया।

प्रशिक्षण आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान एवं राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त राजकीय विद्यालयों के संदर्भ दाताओं एवं डायट प्रवक्ताओं द्वारा दिया गया।

अंग्रेजी प्रशिक्षण का संचालन श्री अमित कुमार, प्रवक्ता, गणित प्रशिक्षण का संचालन श्रीमती मनीषा, प्रवक्ता, एवं विज्ञान प्रशिक्षण का संचालन श्रीमती सीमा वर्मा, प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग श्री शशांक तिवारी, कनिष्क सहायक, डायट सीतापुर के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close