प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध नाले का निर्माण कराने का आरोप

प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अवैध नाले का निर्माण कराने का आरोप
बीजेपी नेता ने एसडीएम को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग
लखनऊ। बीजेपी के
समग्र चेतना
लखनऊ| सरोजनीनगर विधान सभा के संयोजक अमित तिवारी ने एसडीएम सरोजनीनगर को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है की राजस्व भूमि पर प्रधान एवम लेखपाल की मिलीभगत से अवैध रूप से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम से उक्त अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
बीजेपी नेता अमित तिवारी ने बताया की ग्राम पंचायत बेंती के प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रसाद सादे जो अपने आप को गांव का प्रधान बताते है वो लेखपाल की मिलीभगत से गांव में किसानों व सरकारी जमीन गौशाला के बगल में चारागाह एवम पीडब्लूडी की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि अमेजन व उसके बगल में बन रही फैक्ट्री का कीचड़ एवम गंदा पानी नाले से सीधे सई नदी में जायेगा जिससे नदी का जल दूषित होगा।
वही ग्रामीणों का कहना हैं की यहां पर पहले से कोई नाला नहीं था और न नाला कोई सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। श्री तिवारी ने उपजिलाधिकारी से मांग की है की गांव में सरकारी जमीनों पर बन रहे अवैध नाले का निर्माण कार्य तत्काल रुकवा कर जांच कराएं इसमें जो भी दोषी हो इस पर सख्त कार्रवाई की जाए।




