सर फरोशी की तम्मन्ना अब हमारे दिल में है-पूनम मिश्रा

भाजपा घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रही है पूनम
निर्दल प्रत्याशी बोली बाबा के बुलडोजर से नही डरती हूं
सीतापुर। नामांकन पत्रों की वापसी के दिन गुरुवार को बीजेपी की बागी पूनम मिश्रा ने नामांकन वापस नहीं लिया। अब वह भाजपा से बगावत कर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में है। बागी पूनम मिश्रा का कहना है कि अब पार्टी की नीतियों को लेकर चुनाव मैदान में है और एक सवाल पर उन्होने कहा कि बाबा के बुलडोजर से भी उनको डर नहीं लगता है। उनका कहना है कि बीजेपी से बगावत नहीं की है और वह पार्टी की नीतियों को लेकर ही जनता के बीच जाएंगी।
पूनम मिश्रा का कहना है कि वह बीजेपी से बागी नहीं हुई हैं। वह सिर्फ टिकट को फाइनल करने वालों से बागी हुई हैं। उनका कहना है कि वह पार्टियों की नीतियों को भली भांति जानती है और वह पार्टियों की नीतियों को लेकर ही जनता के बीच जाएंगी। योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और उसी नीति के तहत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पर्चा वापस न लेकर अपना चुनाव निर्दलीय ही लड़ेगी।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता के इस दावे के बाद बीजेपी के नेताओं के बीच मनाने की खींचतान चल रही है। उन्होने कहा कि मेरा एक एक पाई ईमानदारी की व नम्बर एक ही है इसलिए मै किसी बुलडोजर से नही डरती हू। अगर पार्टी खुले मंच पर कार्यकर्ताओं से सलाह लेती तो शायद एक भी कार्यकर्ता उनके साथ न खड़ा होता। आपकों बता दे कि नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु की भाभी ने भी अपना नामांकन वापस नही लिया है।




