पुलिसकर्मियों पर बीस हजार रूपये लेने का आरोप, प्रधानमंत्री सड़क योजना में मानकों का खिलवाड़

प्रधानमंत्री सड़क योजना में मानकों का खिलवाड़-शिव प्रकाश सिंह
सीतापुर। समूचे जनपद में अलग-अलग विभागों द्वारा अधिकृत संस्थाओं के माध्यम से बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के नाम पर हो रही खुलेआम लूट पर किसी भी जिम्मेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। शिकायत करने पर कागजी खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे कार्य में टी-06(बिलरायां पनवारी मार्ग) पैकेज संख्या यूपी -66183 पर लम्बाई 8.82 किमी और लागत 816.95 लाख रुपए स्वीकृत है। मेरे द्वारा जिम्मेदार अधिकारी से पूर्व में की गई।
जिससे नहर के दोनों तरफ के किनारों पर नाम मात्र की मिट्टी शेष रह जाने से गांव के जल मग्न होने की संभावना के साथ भविष्य में किसानों के लिए सिंचाई में बाधा वाली वाली है। उपरोक्त निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता की जांच और भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सड़क मानक के अनुसार बनाई जाए, अन्यथा की स्थिति में किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक जिला प्रशासन गुणवत्ता में मानकों के अनुसार कार्य और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित नहीं करेगा।
पुलिसकर्मियों पर बीस हजार रूपये लेने का आरोप
सकरन/सीतापुर। ट्रैक्ट्रर चालकों ने एक दरोगा व दो सिपाहियों पर बीस हजार रूपये लेने का आरोप लगाते हुए एसपी समेत अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के डिगिहा निवासी उत्तम पुत्र रामबली व साइनपुरवा निवासी रामसागर पुत्र बाबूराम रविवार की शाम करीब सात बजे सकरन थाना क्षेत्र बेलवा बसहिया गांव निवासी मुन्नी लाल का खेत अपने ट्रैक्टरों से समतल कर रहे थे।
खेत से निकली मिट्टी को जानवरों को बांधने की जगह में डाल रहे थे आरोप है कि वहां पहुंचे सकरन थाने के एसआई मनोज सिंह व दो सिपाहियों ने ट्रैक्टर चालकों को डराया धमकाया तथा बीस हजार रूपये की मांग की चालकों द्वारा जब पैसा देने से इंकार किया गया तो उक्त दरोगा व सिपाहियों ने उन्हे गंदी गंदी गालियां देते हुये जेल भेजे जानी की धमकी देते हुये उनका मोबाइल फोन ले लिया मजबूरन चालकों ने पुलिस को बीस हजार रूपये दिए आरोप है कि पैसा लेने के बाद पुलिस ने उनका मोबाइल नही लौटाया चालकों ने मामले को लेकर एसपी, डीएम आदि समेत विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करवाये जाने व दोषी पुलिस कर्मियों के बिरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में जब सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह अजेेय से बात की गयी तो उन्होने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।




