पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की योजना बनाते तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा

सीतापुर। जनपद में पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रखा है। पुलिस ने इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। पुलिस ने इस दौरान चोरी नकबजनी में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की है। मामला सकरन थाना इलाके का है। यहां पुलिस ने तकरीबन 6 माह से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर मुन्ना लाल पुत्र श्रीराम निवासी ताजपुर कालोनी शामिल है।
पुलिस का कहना है कि यह अभियुक्त सीतापुर समेत पड़ोसी जनपदों में चोरी और नकबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इस अपराधी पर लगाम लगाने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई अमल में लायी। गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और मुखबिर के जरिये सूचना पर गैंगस्टर की गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में भेजा जाएगा और मजिस्ट्रेट के आदेश के उपरांत जब्तीकरण की कार्यवाई की जाएगी।
चोरी की योजना बनाते तीन चोरों को पुलिस ने दबोचा
चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण भी किए बरामद
सीतापुर। अटरिया थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते समय तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त सीतापुर समेत पड़ोसी जनपदों में बड़ी चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के माल और उसमें प्रयोग किये जाने वाले उपकरण को भी बरामद किया है। इन अभियुक्तों के खिलाफ लंबा आपराधिक इतिहास है। मामला अटरिया थाना इलाके का है। यहां पिछले कुछ समय से अटरिया और पड़ोसी इलाको में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ गयी थी। इन्ही वारदातों के खुलासे और चोरियों की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार संदिग्श ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नहर पुलिया के पास झाड़ियों से चोरी की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की वारदातों में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण जैसे पेंचकस,प्लास और हथौड़ी जैसे चीजों को बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तो की निशानदेही पर चोरी की वारदातों का सामान भी बरामद हुआ है जिसे अभी रिकवर किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक,इन अभियुक्तो के खिलाफ सीतापुर समेत कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है और सीतापुर में भी लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने इन अभियुक्तो के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजते हुए विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है।



