उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कृष्णानगर पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ।कृष्णानगर पुलिस ने मगंलवार को बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुये तीन शातिर चोरो को आधा दर्जन बाइको के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनो शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लोकबंधु अस्पताल के पास से बैखोफ चोरो ने पांच दिन पहले एक बाइक उड़ा दी थी,पीड़ित मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था।

मुखबिर की सूचना पर मगंलवार की सुबह उपनिरीक्षक अभय प्रताप सिंह,अभ्युदय कुमार,अनुज कटियार,प्रवीन पाल समेत पुलिस टीम ने तीन सदिग्धों को चोरी की दो बाइको समेत गिरफ्तार कर थाने ले जाकर कड़ाई से पुछताछ की तो चोरो ने अपना नाम सौरभ चौधरी निवासी मेहंदीखेड़ा थाना मानकनगर व सूरज वर्मा निवासी रामनगर मगंलखेड़ा थाना मानकनगर व करन भट्टाचार्य निवासी चित्रगुप्तनगर थाना आलमबाग बताया।

तीनो शातिर चोरो की निशानदेही पर फिनिक्स माल के पास स्थित डाला स्टैंड से चार चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गयी।तीनो शातिर चोरो के ऊपर कृष्णानगर,मानकनगर व तालकटोरा थानो में कई चोरी के मुकदमें दर्ज मिले है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताय तीनो शातिर चोरो ने दिन में घूम-घूम कर रैकी कर सुनसान स्थानो पर खड़ी बाइको को चोरी कर बेचकर अपना खर्च चलाते थे।पुलिस ने तीनो शातिर चोरो को न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close