बंथरा में गरीब महिला को मिले पीएम आवास पर ग्राम प्रधान के दबंग पुत्र ने किया जबरन कब्जा

महिला ने नामजद आरोपियों पर लगाया उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, बंथरा में ग्राम लोनहा निवासी सरोजनी ने गांव के प्रधान पुत्र पर मारपीट कर उसके पीएम आवास पर कब्जा करने व उसके पुत्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाते हुए बंथरा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनहा गांव निवासी सरोजनी ने बंथरा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह गरीब भूमिहीन अनुसूचित जाति की महिला है व उसके पति बल्ले को साजिशन कोई चीज खिला दी गई जिससे उनकी आवाज चली गई और वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। उसका कहना है कि उसे सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास 1 वर्ष पहले आवंटित किया गया था और आवास बनाने हेतु अमौसी निवासी उदित नारायण यादव ने एक बिस्वा जमीन दी थी और मौके पर कल्लन खान भी मौजूद थे और रजिस्ट्री कराने को कहा लेकिन जब मेरा प्रधानमंत्री आवास बन गया तो उदित नारायण यादव की आकस्मिक मृत्यु हो गई।
जिससे जमीन की रजिस्ट्री नही हो पाई। पीड़िता अपने आवास में रह रही थी 1 वर्ष बाद बीते 24 मार्च को ग्राम सभा के प्रधान वीरपाल के पुत्र पवन गौतम ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मुझे मेरे घर से जबरन निकाल दिया और मेरे साथ मारपीट ,धक्का मुक्की, गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी भी दी। इसके साथ अरविंद शर्मा द्वारा मेरे बेटे अखिलेश का गिरेबान पकड़ कर बुरी तरह मारा गया। कल्लन खान को मेरे प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा दे दिया। जब गांव के लोग पहुंचे तो पवन गौतम जो सिंचाई विभाग में कार्यरत है के द्वारा जमीन देने की बात कही गई लेकिन न जमीन मिली न आवास। पीड़िता ने बंथरा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे उसका आवास दिलाने की मांग की है।




