उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसमग्र समाचार

घने कोहरे व भींषण़ ठंडी हवाओं से लोग हो रहे परेशान

ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही नगर पालिका परिषद की अलाव व्यवस्था
सीतापुर। जनपद जनपद में शीत लहर और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है। नए साल के आज तीसरे दिन भी लोगों को धूप नही दिखी है। कोहरे और सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठंडक का आसमानी कहर भी देखने को मिल रहा है। इस कड़कड़ाती ठंड में तापामान में भी भारी गिरावट हुयी है। सुबह से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा और समय बीतने के साथ ही तापामान 10 डिग्री सेल्सियस रहा है। गिरते तापामान से लोगो का शरीर तक कांप जा रहा है और सड़कों पर निकलने वाले लोग अलाव के सहारे ठंड से निपटने के निजात में लगे हुए है लेकिन आसमानी आफत से लोग ठिठुर रहे है।

पर कड़ाके की ठंड के बावजूद भी जो लोग घर में हैं उनको तो थोड़ी बहुत इस ठंडक से निजात प्राप्त हो रही है पर नौकरी पेशा यह पेशी पर आए हुए लोगों को सरसराती ठंडक शरीर में ठिठुरन पैदा कर रही हैं सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना रिक्शा चालक पल्लेदार मजदूर तबके के लोगों को हो रही है जो परिवार के भरण पोषण के लिए इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे राते गुजारते दिखाई देते हैं लोग शाल, चादर मफलर, इनर आदि के सहारे ठंड से निजात पाने की कोशिश करते दिखाई दिए। कोहरे की छायी रही धुंध मैदानी इलाकों में कोहरे और सर्द हवाओं से लोगों का जीना मुहाल है। सर्द मौसम के चलते कोहरे की चादर भी पूरे दिन ढकी रही है। सड़कों पर विजिबिलिटी महज 100 से 200 मीटर तक ही रह गयी। सड़कों पर निकलने वाले वाहन लाइट जलाकर निकलते हुए नजर आ रहे है। इस कोहरे के चलते सड़कों पर हादसों की भी अधिक संभावना बनी रहती है। इस कड़कड़ाती ठंड में सबसे ज्यादा ज्यादा भीड़ जैकेट स्वेटर आदि गर्म कपड़ों की दूकानों की बिक्री अधिक बढ़ गयी है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर रूम हीटर,गैस गीजर सहित हीटरों की बिक्री अधिक बढ़ गयी है। वहीं चाय की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है जहां लोग चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आते है। वही मौसम विज्ञानीको के द्वारा बताया गया कि उत्तर भारत में अभी लगभग 1 हफ्ते तक इसी तरह की शीत लहर और कोहरे का प्रकोप छाया रहेगा।

15 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय
सीतापुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान जनपद की सभी शिक्षण संस्थाएं इस अवधि में (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल) बन्द रहेंगे। विद्यालयों में अधिकांश ऑगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी हो रहा है। जिलाधिकारी की अनुमति से आँगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को भी शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी 15जनवरी .2023 तक का अवकाश रहेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं एवं वहाँ ठंड से बचाव के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत् किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Close