एमएलसी पवन सिंह बने समीक्षा समिति के सदस्य

एमएलसी पवन सिंह बने समीक्षा समिति के सदस्य
आवास विकास परिषद, जिला पंचायत एवं नगर निगम समिति में बने सदस्य
सीतापुर। सीतापुर से सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान वर्ष 2023-24 के लिए पुनर्गठित उप्र विधान परिषद की विकास प्राधिकारण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं के अंकुश लागने एवं जांच किए जाने संबंधी समीति के सदस्य चुने गए हैं।
पवन सिंह चौहान की कार्य शैली से प्रभावित होकर 11 सदस्यीय समिति में पवन सिंह चौहान को जगह दी गयी, जिसमें विकास प्राधिकरणों, नगर निगम, आवास विकास के कार्यों में पायी गयी अनियमितताओं, जांच के समस्त कार्य बनाए गए सदस्यों की जिम्मेदारी होगी उप्र विधान परिषद, समिति का गठन इन सभी निकाय के कार्यों का परिशोधन कर कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि करना है। इस अवसर पर पवन सिंह चौहान ने खुशी जताई एवं सभापति का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सभापति ने जो भरोसा जताया है। उनकी आशा पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहूंगा। विकास प्राधिकरणों में किसी भी तरह की अनियमितता न हो एवं प्रदेश वासियों के लिए बेहतर कार्य किया जा सके इसके लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा।




