उत्तर प्रदेशलखनऊ

परसेहरा पंचायत चुनाव की होगी 22 दिसम्बर को पुनर्मतगणना

पंचायत चुनाव में हुई धांधली को लेकर उच्च न्यायालय ने पुनः मतगणना का दिया था आदेश
मानपुर/सीतापुर। इलाके की ग्राम पंचायत परसेहरा के चुनाव में धांधली को लेकर याचिनी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर माननीय उच्चन्यायालय ने पुनर्मतगणना का आदेश पारित किया। जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी बिसवां ने कोतवाली बिसवां की मौजूदगी में 22 दिसंबर को प्रातः 11 बजे तहसीलदार कार्यालय में पुनर्मतगणना होना सुनिश्चित किया है। याचिनी यास्मीन खातून पत्नी बसीर खां निवासी टेडवा मजरा परसेहरा ने उच्चन्यायालय में पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर 25 मई 2021 को अंतर्गत धारा 12 ग उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम बावत पुनर्मतगणना हेतु याचिका दाखिल की थी।

जिसमे याचिनी ने 9 लोगों को पार्टी बनाया। याचिनी ने दायर याचिका में कहा चुनाव में दो मतदान केंद्र पर 6 बूथ बनाये गए थे। जिन पर कृमशः 586, 547, 567, 380, 518 व 440 सहित कुल 3038 वोट पड़े थे। मतगणना के समय पेटी खोली गई तो 3021 वोट ही निकले। याची का आरोप है कि 17 वोट का जो घपला किया गया वह वोट मेरे ही थे। उनका यह भी कहना है मतगणना के दौरान तीस से 40 वोट के करीब अवैध बताकर अलग कर दिए गए।

इस प्रकार याचिनी को धांधली कर चुनाव में हरा दिया गया। याचिनी को चुनाव में 709 मत जबकि मौजूदा प्रधान कामिल खां को 713 मत मिले थे। हाई कोर्ट ने पुनर्मतगणना का आदेश पारित किया। जिसके अनुपालन में एसडीएम. बिसवां पीएल मौर्य ने तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी बिसवां की मौजूदगी में 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे पुनर्मतगणना की काराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close