उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कई ई रिक्शा सीज किए डबल ट्रैकर बसों पर नहीं पहुंची निगाहें

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कई ई रिक्शा सीज किए डबल ट्रैकर बसों पर नहीं पहुंची निगाहें

गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – लखीमपुर खीरी के सहायक परिवहन संभागीय अधिकारी डॉ कौशलेंद्र कुमार का मोहम्मदी पहुंचना हुआ जहां उन्होंने कार्रवाई के दौरान एक पक्षीय कार्रवाई करके अपना पल्ला झाड़ लिया लगभग 11 बैटरी ई रिक्शा सीज करके बड़ी कार्रवाई की जबकि अवैध रूप से बड़ी संख्या में दिल्ली के लिए बसें लगातार संचालित हो रही हैं उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं हुई केवल उन्होंने ई-रिक्शा को अपना निशाना बनाया बस और टाटा मैजिक और ओवरलोड वाहन नहीं दिखे गरीब जो अपने परिवार का पालन पोषण ई रिक्शा चला कर कर रहे थे उन्हीं पर ही बड़ी कार्रवाई कर दी।

क्षेत्र की जनता इस कार्यवाही से नाखुश नजर आ रही है
पत्रकारों के सवालों को तोड़ मरोड़ कर जबाब दिए मोहम्मदी के पत्रकारों ने जब महोदय से जानकारी ली की अवैध बस स्टैंड और डग्गा मार दिल्ली के लिए हो रही बस संचालित इन पर आपकी नजर क्यों नहीं पड़ रही है तो महोदय ने तोड मरोड़कर जबाव देकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि मैं अभी नया हूं आज काफी ई रिक्शा वालों पर कार्रवाई की गई है।

और दो नाबालिग ड्राइव करते हुए भी रिक्शा वाले पाए गए हैं उनको भी सीज किया गया है आगे कार्यवाही की जायेगी ।।

*साहब ने किसी बस वाले के कागज भी नहीं देखे*

साहब का मोहम्मदी आना हुआ तो काफी हलचल मची रही लेकिन गजब तो तब हो गया कि साहब ने किसी बस वाले के कागज चेक करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई।

Related Articles

Back to top button
Close