उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

कृष्णा माय छोटा स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर नौनिहालो ने बिखेरे जलवे

समग्र चेतना/ लखनऊ

लखनऊ। नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र बंथरा के अंतर्गत (रानी लक्ष्मी बाई नगर वार्ड नंबर 12) औरावा में एक निजी संस्थान ‘कृष्णा माय छोटा स्कूल‘के प्रांगण में 15 अगस्त 2023 के दिन झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जलवे बिखेरे। प्रांगण में बैठे अभिभावकों ने इन नन्हें-मुन्हे बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को देखकर गदगद हो गए। कार्यक्रम की झलकिया देख अभिभावकों ने तालियो के साथ बच्चों का अभिवादन किया।

इस दौरान राष्ट्रगान गाकर नौनिहालों ने तिरंगे को सलामी भी दी। वहीं इस कार्यक्रम की आयोजक स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल के प्रांगण में बैठे सभी अभिभावकों समेत बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं इनकी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा के साथ नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए बच्चों के लिए एक अलग प्रकार की व्यवस्था की गई है। तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कंप्यूटरों की सुविधा है। स्कूल मे इन तमाम सुविधाओं को देखते हुए अविभावको ने सराहना की।

वही स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र में बच्चों के लिए कोई ऐसा स्कूल नही है। जो स्कूल है भी उनकी फीस काफी महंगी है जिसके चलते क्षेत्र के काफी नौनिहाल मार्डन शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसीलिए नौनिहालों के लिए एक विशेष प्रकार की तकनीकी सुविधा से लैस स्कूल शुरू किया गया है। वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्ले स्कूल मे एलकेजी व यूकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चे आइ लव माई इंडिया, हमको प्यार से इंडिया वाले, देश रंगीला रंगीला, सबसे आगे होंगे हिदुस्तानी पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close