ओ-लेवल, सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 15 मई तक करें आवेदन, 25 अप्रैल से शुरू है प्रवेश प्रक्रिया

ओ-लेवल, सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 15मई तक करें आवेदन
सीतापुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवि शंकर गिरि ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियो के लिए संचालित ‘ओ‘-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु आनलाईन संचालित की जा रही है। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उप्र, लखनऊ के पत्र 08 मई 2023 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जारी समय-सारिणी के क्रम में भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से ‘‘ओ-लेवल‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा ‘ओ‘-लेवल/सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उप्र की बेवसाईट पद पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाईन आवेदन 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक किया जा सकता है।
आनलाईन आवेदन के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, 10वॉ तल, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सीतापुर के कार्यालय में 30 मई, 2023 सायं 05 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कॉपी जमा कर सकते है।
संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। उक्त योजनाओं की विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त बेवसाईट पर प्रदर्शित है।
25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया
सीतापुर। आरएमपी महाविद्यालय में सत्र 2023-24 में बीए तथा बीएससी प्रथम वर्ष (गणित)ं में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हो चुकी है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रजनी कान्त श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय में गत वर्ष की भॉति ही इस वर्ष भी प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
जो छात्र-छात्राएं बीए तथा बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है वे महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु पंजीकरण कराने से पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एलयूआरएन कराना अनिवार्य है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करते समय प्रवेशार्थी समस्त नियमों का संज्ञान अवश्य लें, आवेदनपत्र की सभी प्रविष्टियों को त्रुटिरहित भरने के पश्चात् ही सब्मिट कर प्रिंटआउट लें।
सभी प्रमाणपत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियॉ प्रिंट आउट में संलग्न कर उसमें निर्धारित की गयी अन्तिम तिथि तक महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रिंटआउट जमा करने वाले प्रवेशार्थियों को ही मेरिट सूची में सम्मिलित किया जायेगा। प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गयी है।




