अब कोई किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं कर पायेगा-सिद्धार्थ

सीतापुर। भारतीय संविधान सुरक्षा संघ को मजबूत करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बापजेई के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसका संचालन रामकुमार मिश्रा प्रजा जन शक्ति पार्टी ने किया। जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार सिद्धार्थ ने किया। राजेश कुमार सिद्धार्थ भारतीय संविधान सुरक्षा संघ के संयोजक ने उपस्थित सम्भ्रान्त, सामाजिक संगठनों के अध्यक्षो एवं सामाजिक क्रान्तिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी क्रान्तिवीर जुल्म के विरूद्ध अपनी आवाज बुलन्द करते है।
चाहे किसानो की समस्या हो या फिर किसी महिला किसी बहन बेटी की आबरू लूटने की घटना हो या फिर किसी पर जुल्म हो रहा हो, कान्तिवीर सामाजिक संगठन गरीबो पीड़ितो की आवाज बुलन्द करते है और न्याय दिलाने का प्रयास करते है। कभी कभी ऐसा होता है कि उनकी आवाज शासन प्रशासन, खाकी-खादी के गठजोड के चलते दबा दिये जाते है परन्तु सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर आ जाये तो खाकी और खादी और अपराधी एक भी व्यक्ति पर जुल्म नही कर पायेगे और सभी सामाजिक संगठनों का सम्मान बना रहे लोकतंत्र में सामाजिक संगठनों का बड़ा महत्व होता है।
इसलिए मै सभी सामाजिक संगठनो से अपील करता हूॅ कि आगमी 15 दिसम्बर दिन बृस्पतिवार को समय 12 बजे डा. अम्बेडकर पार्क सीतापुर बैठक में भाग ले और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा सभी सामाजिक संगठन मिलकर जुल्म के विरूद्ध आगामी रणनीति तय करें। रामलखन गौतम, दिन्नू जायसवाल उर्फ अम्बेडकर गॉधी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर की बनाये गये संविधान की रक्षा करना हमारा आपका धर्म है। गया प्रसाद ने कहा आओं हमस ब लोग मिलकर एकता के सूत्र में बंधे और भारत के वीर सपुतो सपनों का भरत बनायें। सोनम गौतम ने कहा न जाति पर न पांति हम सब एक होगे भारतीय संविधान सुरक्षा संघ पर, क्योकि भारतीय संविधान ने सभी को बराबर का अधिकार व हक दिया है। इस अवसर पर मामता तिवारी, कुलदीप राठौर, राजाराम राठौर, पार्वती, आदि एक स्वर में कहा आओं हम सब मिलकर जुल्म के विरूद्ध आवाज बुलन्द करें।




