उत्तर प्रदेशखेलपंजाबब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्यलखनऊसमग्र समाचार

चार दिनों से नहीं आई बिजली, टीवी पर भी नहीं देख पाए जी-20 सम्मेलन

पिछले चार दिनों से आधे गांव की बिजली गुल।

सीतापुर के लहरपुर पावर स्टेशन के अंतर्गत मूड़ीखेरा गांव का मामला

सीतापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी में जी—20 सम्मेलन हो रहा है। चारों ओर जगमग है। दुल्हन की तरह लखनऊ को सजाया गया। देश विदेश से लोग आ रहे हैं लेकिन राजधानी से लगा पड़ोस का जिला सीतापुर की एक तहसील है लहरपुर। यहां पिछले 4 दिनों से बिजली गुल है।

शुक्रवार को ग्रामीण टीवी पर जी स​म्मिट देखने को उतावले थे, उन्हें उम्मीद थी कि वह प्रदेश के विकास का आगाज टीवी पर आज जरूर देखेंगे, लेकिन चौथे दिन भी बिजली विभाग के कर्मचारी झांकने तक नहीं गए। मामला सीतापुर के लहरपुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले मूड़ीखेरा गांव का है।

 

ग्रामीणों की मानें तो 7 फरवरी की सुबह जब वह सोकर उठे तो बिजली गायब थी। पता किया तो खबर मिली की आधे गांव में लाइट आ रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सम्पर्क किया, लेकिन चौथे दिन भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि चार दिनों से बिजली नहीं है और न तो कोई अधिकारी संजीदा है और न ही नेता। कहने को बस ग्रामीण इलाको में 18 घंटे बिजली का दावा किया जा रहा है जबकि गांव में 14 घंटे बिजली भी मुश्किल से आती है।

Related Articles

Back to top button
Close