उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

निषाद पार्टी जिला कमेटी की बैठक संपन्न

आज दिनांक 06 अगस्त दिन रविवार को मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार सीतापुर जिला कमेटी निषाद पार्टी की बैठक हुई।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी स्थापना दिवस, 31 अगस्त को क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट, और 21 नवंबर को विश्व मछुआ दिवस पर प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन निषाद जी ने बताया कि निषाद पार्टी का गठन 16 अगस्त 2016 को हुआ था, निषाद समाज के उत्थान और राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे समेत मछुआ कल्याण की विचारधारा के साथ पार्टी का गठन हुआ था। आगामी 16 अगस्त को निषाद पार्टी अपना 08वां स्थापना दिवस, महायोगी मत्स्येंद्रनाथ की तपोभूमि और निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के गृह जनपद गोरखपुर में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अंग्रेजो द्वारा लगाए गये काले कानून जिसमे निषाद समेत 193 जातियां आजादी के 05 साल 16 दिन बाद 31 अगस्त 1952 में आजाद हुई थी, जिनको डिनोटिफाइड ट्राइब्स एक्ट के तहत आजाद करवाया गया था। इस अवसर पर निषाद पार्टी प्रदेश सचिव राजेश कश्यप जिला अध्यक्ष सीतापुर सुधीर कश्यप जिला संरक्षक शिवलाल कश्यप जिला अध्यक्ष आईटी सेल संदीप कश्यप सुरेन्द्र निषाद,वेदनाथ निषाद,ओमप्रकाश निषाद,सत्रोहन निषाद,नरेन्द्र निषाद,दौलतराम निषाद,डा आरके निषाद, राम सुमिरन निषाद,वीरेन्द्र निषाद तथा निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close