उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

सरकारी कार्यालयों में सोमवार को मनाया गया नए साल का जश्न

गुलदस्ता व पुष्पगुच्छ भेंटकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी बधाई
सीतापुर। नए साल के दूसरे दिन सरकारी कार्यालयों में नए साल की बधाई देने का सिलिसिला जारी रहा। नए साल की शुरुआत रविवार से हुई थी। इसलिए सभी कार्यालय बंद थे। सोमवार को जैसे ही कार्यालय खुले तो सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई देना शुरु कर दिया। शीतलहर व गलन के बीच तीन दिन बाद सूर्य भगवाने के दर्शन हुए तो सभी कर्मचारी धूप का लुफ्त उठाया।

कार्यालय खुलते ही अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी, सदर एसडीएम गौरव रंजन, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को गुलदस्ता भेंट कर नव वर्ष की शुभकानाएं दी। जीडी गोनयका स्कूल के प्रबधंक सूर्यांश सहगल सहित भाजपा नेता संजय मिश्रा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सगठंन के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, विवेक गुप्ता, मिथलेश वर्मा, मनीष अवस्थी सहित अन्य सभी कर्मचारियों ने ने पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। विकास भवन में परियोजना निदेशक गजेन्द्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा सुशील श्रीवास्तव व डीडीओ हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सभी अधिकारियों ने सीडीओ को गुलदस्ता देकर नव वर्ष की शुभकानाएं दी। इसी तहर अन्य सभी विभागों में अधिकारियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

गलन व शीतलहर के बीच गर्मजोशी से हुआ नए साल का स्वागत
सीतापुर।कोहरा, गलन व शीतलहर के बीच नव वर्ष 2023 का सभी ने जोरदार स्वागत किया। नए साल की पहली सुबह कोहरे की लिपट कर आई। रविवार को सुबह होते ही पार्कों, रेस्टोरेंटों में भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। साल का पहला दिन रविवार होने के कारण सुबह से सभी अपने परिवार के साथ पार्कों में जुटना शुरु हो गए थे। नए साल के आगमन का उत्साह शनिवार की रात से ही दिखने लगा था। रात में घड़ी ने जैसे ही बारह बजाए वेसे ही लोगो में उत्साह दो गुना हो गया। सबने एक दूसरे को गले लगकर नए साल की बधाई देनी शुरु कर दी। पूरे दिन नए साल की सोशल मीडिया से लेकर वाट्सअपप से बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। सभी ने अपने अपने अंदाज से नया साल मनाया। शहर के अधिकतर होटल व रेस्टोंरेंट में देर रात तक भीड़ जुटी रही।

मंदिरों व पार्कों में उमड़ी भीड
सीतापुर।नए साल का सेलीब्रेट करने के लिए पार्कों व मंदिरों में भीड उमड़ी। शहर के इलसिया पार्क में देर रात तक सभी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। उधर नैमिषारण्य के ललिता मंदिर से लेकर देव देवेश्वर नाथ सहित अन्य मंदिरों में श्रृ़़द्धालु पहुंचकर मत्था टेक कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की। नैमिष में मां ललिता शक्ति पीठ के पुजारी भास्कर शास्त्री ने माता ललिता का श्रृंगार कियां हनुमान गढ़ी में मंहत बजरंग दास ने हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया। उन्होने वैदिक मंत्रो के बीच कन्याओं व साधु संतुओ को भोजन कराया। कालीपीठ में कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने माता काली का विशेष श्रृंगार व पूजन किया। श्रृ़़़द्धालुओ की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नैमिषारण्य दिग्विजिय पांण्डेय ने कई स्थानों पर बेरीगेंटिग कराकर यातायात को नियत्रिंत किया।

Related Articles

Back to top button
Close