Uncategorizedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

लखनऊ की बेटी नायशा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 11वीं रैक की हासिल

लखनऊ की बेटी नायशा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 11वीं रैक की हासिल

समग्र चेतना

लखनऊ।दिल्ली में आयोजित 66वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के अखिल भारतीय जूनियर महिला वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करते हुयें लखनऊ की 13वर्षीय नायशा टंडन ने शाॅटगन ट्रैप इवेंट में 11वीं रैंक हासिल कर नाम लखनऊ का रोशन किया है।सबसे कम उम्र की निशानेबाज नायशा द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता में 11वीं रैक हासिल करने की जानकारी उनके माता- पिता समेत रिश्तेदारो व पड़ोसियों को लगी तो सब में खुशी की लहर दौड़ गयी है ओर नायशा के घर पहुंचकर व्यवसायी सुधाकर तिवारी,प्रधान अभय दीक्षित,महीप शुक्ला,इसरत खा‌न,कुलदीप मिश्रा समेत रिश्तेदारो व पड़ोसियों ने पिता रचित टंडन का मुंह मीठा कराकर बेटी नायशा की कामयाबी की बंधाई दी,बेटी की इस कामयाबी से परिवार भी फूला नही समा रहा है।

नायशा के पिता रचित टंडन भी पूर्व में निशानेबाज रह चुके है.पिता रचित टंडन ने कहा उन्हे यकीन है एक दिन उनकी बेटी नायशा विश्व में अपने भारत देश का नाम रोशन करेगी‌।निशानेबाज नायशा अपने माता-पिता व परिवार के साथ लखनऊ के महानगर में रहती है ओर ला मार्टिनियर गर्ल्स काॅलेंज में कक्षा आठ की छात्रा है।

Related Articles

Back to top button
Close