उत्तर प्रदेश

सरोजनी नगर विकासखंड के सभागार में आयोजित हुई किसान संगोष्ठी

नैनो यूरिया के इस्तेमाल एवं नैनो यूरिया के लाभ से किसानों को कराया गया अवगत

लखनऊ। सरोजनी नगर विकासखंड के सभागार में मंगलवार को नैनो यूरिया तरल पर आधारित विकासखंड स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया।

किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी, सरोजनी नगर नीति श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी वैद्यनाथ सिंह, एडीसीओ सहकारिता केके मिश्रा, एडीओ सहकारिता अखिलेश सिंह, एडीओ कृषि वीरेंद्र वर्मा एवं एडीओ सहकारिता चंदन कुमार के साथ क्षेत्र प्रबंधक इफको अरविंद कुमार यादव एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्र उपाध्याय ने भाग लिया।

संगोष्ठी का शुभारंभ अखिलेश सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए किया गया क्षेत्र प्रबंधक को लखनऊ द्वारा नैनो यूरिया के इस्तेमाल एवं नैनो यूरिया के लाभ से किसानों को अवगत कराते हुए नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि पर विस्तृत चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में किसानों को प्रेरित किया एवं जैविक खेती में नैनो यूरिया के महत्व पर प्रकाश डाला गया। पशुपालन मत्स्य पालन एवं ग्रामीण योजनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई जिला उद्यान अधिकारी द्वारा नैनो यूरिया के उपयोग एवं उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सत्येंद्र उपाध्याय द्वारा नैनो यूरिया की उपयोगिता और और माणिक यूरिया से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं जल विनय उर्वरक के बारे में किसानों को बताया और इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से लगभग 125 किसानों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
Close