कहने को बिजली विभाग के बाबू और है करोडों की संपत्ति और लाखों की कार के मालिक

नादरगंज पवार हाउस में भ्रष्ट बाबुओं व अभियंताओ का है बोलबाला
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के विधुत वितरण खंड सेस प्रथम नादरगंज अभियंताओ से लगाकर बाबू तक लम्बे यहां पर सालो से जमे है जिसका नतीजा यह है यहां पर उपभोक्ता को भटकना पड़ रहा जबकि दलाल मलाई काट रहे हैं। यही नही सीएम के स्पष्ट आदेश के बाद भी ये दबंग अधिकारी व बाबू सीयूजी नंबर पर भी फोन नही उठाते हैं।
विधुत वितरण खंड सेस प्रथम नादरगंज में लंबे समय से अंगद के पैर की तरह जमें बैठे इन भ्रष्ट अभियंताओं व बाबुओं पर बिजली विभाग के उच्चाधिकारियो की भी विशेष कृपा है। विधुत वितरण खंड सेस प्रथम नादरगंज में बाबू प्रदीप शुक्ला जो लगभग 15 सालों से इसी कार्यालय में अंगद के पैर की तरह से जमे बैठे है और करोडों की संपत्ति खड़ी कर ली है, यही नही यह भ्रष्ट बाबू 22 लाख की गाड़ी से चलता है जिससे शायद चीफ इंजीनियर तक ना चलते हो।
आखिर इस बाबू के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई इसकी अगर निष्पक्ष जांच को जाए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इसी तरह नादरगंज पवार हाउस से पोषित गहरु उपकेंद्र के एसडीओ शेषमणि त्रिपाठी ने भी भ्रष्टाचार करके सरोजनीनगर में करोड़ो की संपत्ति बनाई है, मात्र एसडीओ रहने के दौरान अरबों की सम्पत्ति आखिर कहाँ से आई यह एक बड़ा सवाल है।
उर्जा मंत्री जो खुद एक रिटायर्ड आईएएस हैं वह बताएं कि क्या ऐसे भ्रष्ट अफसरो व बाबुओं की जांच नहीं होगी। नादरगंज पवार हाउस में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्ट अफसर से लेकर बाबूओं का बोलबाला है अगर इनकी सबकी जांच की जाए तो ये आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में रडार पर आ जायेंगे।




