सरोजनीनगर में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर में रविवार को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव एक आम के बाग में पड़ा मिला। शव के पास ही उसकी हेलमेट, एक संदिग्ध लेटर और खून से सना एक चाकू पड़ा मिला। जबकि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर खड़ी थी। उधर से धान रोपाई करने जा रहे मजदूरों ने शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सरोजनीनगर के बेहसा स्थित नई बस्ती निवासी पाँच साल पहले उप निरीक्षक पद से रिटायर्ड हुए विजय प्रकाश यादव का बेटा अंकित यादव (35) राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर बीते 2 वर्ष से संविदा के रूप में टेक्नीशियन पद पर कार्य करता था।
अंकित गत दिनों केदारनाथ यात्रा पर गया था। जहां उसका मोबाइल खो गया। वहां से लौटने के बाद अंकित शनिवार को हजरतगंज स्थित साइबर सेल में मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था। लेकिन वहां उसे सरोजनीनगर थाने पर जाने को कहा गया। अंकित वहां से घर लौट आया और रविवार सुबह करीब 10:30 बजे घर से सरोजनी नगर थाने जाने की बात कह कर वह अपनी बुलेट से निकला। लेकिन दोपहर बाद तक भी वापस घर नहीं लौटा।
तो अंकित के पिता शाम को उसकी जानकारी करने सरोजनीनगर थाने पहुंचे। जहां उन्हें घटना की जानकारी हुई। बताते हैं कि रविवार अपराहन करीब 2 बजे कुछ मजदूर सरोजनीनगर के पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास खेतों में धान की रोपाई करने जा रहे थे। तभी पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम की बाग में एक युवक का शव औंधे मुँह पड़ा मिला। मृतक का गला धारदार हथियार से रेता गया था और उसके गले से काफी खून बह कर जमीन पर फैला पड़ा था।
आनन फानन इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वह शव अंकित यादव का निकला। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल से उसकी पहचान हुई। शव से कुछ दूरी पर ही उसकी हेलमेट और एक संदिग्ध चिट्ठी के साथ ही खून से सना एक चाकू पड़ा मिला। जबकि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास लावारिस खड़ी मिली। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल सहित सभी वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
उधर घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीसीपी दक्षिण, एसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी। उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा सावित्री और पिता विजय प्रकाश यादव हैं। जबकि मृतक की चार शादीशुदा बहने हैं।



