उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने किसानों को वितरित किए बीज के किट

मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ने किसानों को वितरित किए बीज के किट

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

मोहनलालगंज, लखनऊ। विकासखंड मोहनलालगंज के राजकीय कृषि बीज भंडार पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, उपकृषि निदेशक बलराम वर्मा, जिला कृषि, विनोद साहू, तेज बहादुर सिंह, अपर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विरेंद्र कुमार वर्मा व एम पी सिंह एडीओ कृषि, एमएसएम सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत, प्रभारी राजकीय बीज भंडार एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में विकास खंड के विभिन्न गांवों में कृषकों श्रीमती सुमित्रा, देवी प्रसाद, सूर्यभान, मियासी रति, उदय राज सिंह, राम बख्श सुल्सामऊ हिल्गी, भगौती प्रसाद कनकहा, रंजीत कुमार उत्तरगांव, राजेंद्र द्विवेदी डेवरिया भरोसवा, शत्रोहन लाल दहियर आदि 45 किसानों को उर्द, मोटा अनाज ,श्री अन्न ज्वार, बाजरा, रागी कोदो, सांवा के मिनी किट वितरित किए गए।

साथ ही प्रमुख श्री शुक्ल ने कृषक सहजराम यादव को एफएसएम योजनान्तर्गत एक एकड़ खेत के लिए आठ किलो शत प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया।

Related Articles

Back to top button
Close