उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोहम्मदी खीरी में अवैध बसों पर बड़ी कार्रवाई कई बसें सीज मचा हड़कंप

गोपाल तिवारी
संवाददाता लखीमपुर-खीरी
लखीमपुर खीरी- पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रही अवैध बस संचालन पर आखिरकार परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की।
परिवहन टैक्स अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 4 स्लीपर बसों को सीज किया गया जबकि 6 बसों के चालान किए गए।

अभियान में गोला ए.आर.एम. और मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने मोहम्मदी क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान कई बसों के कागजात अधूरे मिले ।

डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध रूप से बस संचालन या राजस्व को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा वैध बसें चले मुझे कोई आपत्ति नहीं पर बस मालिक अगर अराजकता फैलायेंगे तो बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी अभियान लगातार जारी रहेगा.

कार्यवाही के बाद क्षेत्र के अन्य बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। कई संचालकों ने अपनी बसें रूट से हटा लीं, वहीं कुछ ने परिवहन कार्यालय पहुंचकर टैक्स और दस्तावेज अपडेट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

स्थानीय नागरिकों ने विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से अवैध बसें यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही थीं और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही थीं। विभाग की इस सख्ती से व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close