एमएलसी चुनाव में सपा को झटका, ब्लॉक प्रमुख रहे दिलीप रावत बीजेपी में हुए शामिल

राहुल तिवारी
लखनऊ! लखनऊ- उन्नाव स्थानीय निकाय क्षेत्र एमएलसी के चुनाव में सपा को सरोजनीनगर क्षेत्र में तगड़ा झटका लगा। गुरुवार को बीते ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा प्रत्याशी रहे व उप विजेता दिलीप रावत अपने दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ भाजपा में शामिल हो गएI इस मौके पर सरोजनीनगर से नवनिर्वाचित विधायक डा० राज राजेश्वर सिंह व पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने दिलीप रावत और उनके समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराईI इस दौरान विधायक डा० राजेश्वर सिंह ने कहा कि सपा से ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहे दिलीप रावत उनके समर्थक क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भाजपा में शामिल होने से विकासखंड सरोजनी नगर में इस सीट पर सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगाI

बंथरा में हुए इस कार्यक्रम में लखनऊ उन्नाव स्थानीय निकाय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी रामचंद्र प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरी सिंह, विनय दीक्षित व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुमार उर्फ प्रमोद गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।




