उत्तर प्रदेशलखनऊ

कारागार राज्य मंत्री ने वितरित किए कंबल

हरगांव/सीतापुर। विकास खंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कम्बल वितरण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही द्वारा क्षेत्र के लगभग 250 लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इन योजनाओं से हर वर्ग को फायदा हुआ है। हमारी सरकार का नारा है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। मुख्यमंत्री जी ने ठंडक को देखते हुए गरीबों को कंबल बंटवाने की व्यवस्था की। कंबल वितरण भावनाओं से जुड़ी योजना है। कार्यक्रम में तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, क्षेत्र के लेखपाल, भाजपा जिला मंत्री उदित बाजपेई, कमलेश वर्मा, अनुपम सिंह, अमित भार्गव सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close