मोहनलालगंज ब्लॉक में मेरी माटी मेरे देश अमर बलदानियों की स्मृति में निकाली गई भव्य रैली

मोहनलालगंज ब्लॉक में मेरी माटी मेरे देश अमर बलदानियों की स्मृति में निकाली गई भव्य रैली
समग्र चेतना
लखनऊ। मोहनलालगंज ब्लॉक में मेरी माटी मेरे देश अमर बलदानियों की स्मृति में शुक्रवार को एक भव्य रैली निकाली गई। रैली में हाथों में तिरंगा लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव बीडीसी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला बिंदेश्वरी, बीङीओ पूजा सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने किया।
मोहनलालगंज ब्लॉक में वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई। ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक समान व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ा जाए।
कार्यक्रम में समस्त ग्राम प्रधान, समस्त पंचायत सचिव, समस्त बीडीसी समूह महिलाओं ने मेरी माटी मेरा देश ब्लॉक मोहनलालगंज से तहसील मोहनलालगंज तक रैली निकाली। जिसमें प्राथमिक विद्यालय गौरा के स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में भाजपा विधायक अमरेश रावत भी मौजूद रहे।




