मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया वृक्षारोपण

शहीदों को नमन करने के साथ ही किया चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन
राहुल तिवारी समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र परिसर में मेरा माटी,मेरा देश समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।समारोह का मुख्य उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरो एवम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को ताजा करना था ।
इस अवसर पर कई गति विधियां अब सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल किशोर राज्य मंत्री आवासन एवम शहरी कार्य मंत्रालय ने वृक्षारोपण किया साथ ही चित्र प्रदर्शनी का भ्रमण भी किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेती के बिना रासायनिक उर्वरक की खेती एवम नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं को प्रेरित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में पौध रोपण गतिविधि में गणमान्य लोगों ने परिसर में पौध रोपण किया।एक कार्यक्रम इक्कीस अगस्त से पच्चीस अगस्त तक चलेगा।कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवम कर्मचारी भाग लेंगे ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमरेश कुमार रावत विधायक ,सतपाल रावत महानिरीक्षक ,मध्य सेक्टर ,डी के त्रिपाठी उप महानिरीक्षक ,शशि प्रकाश सिंह उप महानिरीक्षक ,आरपी सरोज सेवा निवृत अपर महा निदेशक ,अपर महानिदेशक थे ।




