घायल मरीज को डिस्चार्ज करने पर भड़की राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण

घायल मरीज को डिस्चार्ज करने पर भड़की राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या
मिश्रिख कोतवाली इलाके में हुई मारपीट में घायल महिला व उसके परिजनों से की मुलाकात
डीएम एसपी से एस एसटी मामलांे पर की वार्ता
सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली इलाके में हुई मारपीट के मामले में पीड़िता का हाल जानने पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने पीड़िता के उपचार में हीलाहवाली करने पर वरिष्ट चिकित्सक डॉ डी के गंगवार को जमकर फटकार लगाते हुए सीएमओ व सीएमएस को मामले की जांच करने आदेश दिया। उन्होने डीएम व एसपी से वार्ता कर नामजद दबंगो पर कठोर कार्यवाही करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि मिश्रिख कोतवाली इलाके के जशरथपुर के मजरा रामनगर में बीते 22 अक्टूबर को एक शराबी सलमान पुत्र इश्हाक ने नशे में धुत होकर ओम प्रकाश के घर उसकी पत्नी को बांके से प्रहार कर दिया था। जसे संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हाल जानने पहुंची। इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने उन्हे छुट्टी कर दी है। जिस पर महिला आयोग की सदस्य अंजू बाला ने चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई तथा सीएमओ व सीएमएस को प्रकरण की जांच के आदेश दिए। उन्होने जिलाधिकारी अनुज सिंह व एसपी घुले सुशील चन्द्रभाल के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति के मामलों में वार्ता कर कार्यवाही करने के आदेश दिए। बता दे कि मामले में आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
खैराबाद। सीतापुर। डा राजीव नयन गिरी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरसीएच, ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद का भ्रमण किया गया। भ्रमण पश्चात एक समीक्षा बैठक की। बैठक में डा रमाशंकर यादव, चिकित्सा अधीक्षक,अनुजतिवारी ,वीपीएम,वीसीपीएम आदि की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हेल्थ एंड बैलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत की समीक्षा की गई।

जिसमें प्रधानमंत्री मात्रृ योजना में लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किश्त न मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। तथा दूसरी और तीसरी किस्त के लाभार्थियों को चिन्हित कर तत्काल उनके खातों में धनराशि पहुंचाई जानी चाहिए। तथा उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर पर हेल्थ एंड बैलनेस सेंटर जो संचालित हो रहे हैं । वह नियमित रूप से खुले व उनका नियमित रूप से भ्रमण होना चाहिए। जिससे आम जनता को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी लापरवाही करें उसे दंडित किया जाना चाहिए।




