उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
मार्कशीट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

आजमगढ़ मदरसा अरबिया हकीमीया (एम ए एच) मिर्जापुर देवगांव लालगंज आजमगढ़ में मार्कशीट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं को मार्कशीट वितरण किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे हर्षोल्लास के साथ उपस्थित रहे।
वहीं क्षेत्र के सम्मानित समाज सेवी अबुल असर उस्मानी, त्रिभुवन दुबे, नवीन द्विवेदी, निजामुद्दीन खान, प्रबंधक जियाउल बारिश ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के छात्र छात्राओं को शिल्ड वह गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और अच्छे भविष्य की कामना की। वहीं गणमान्य व्यक्ति व प्रधानाचार्य जावेद आलम और वरिष्ठ अध्यापक रिजवान अहमद अंसारी ,मोहम्मद हसन,शगुफ्ता बानो ,शमा परवीन प्रियंका मोहम्मद हसन अर्जुन प्रजापति लोग उपस्थित रहे।



